वाराणसी :  6 महीने राशन न लेने वालों का कार्ड होगा निरस्त, मीटिंग में लिया निर्णय 

6 माह तक सरकारी क्रय केंद्रों से राशन न लेने वाले कार्डधारकों का राशन कार्ड निरस्त होगा। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीएम ने पारदर्शिता के साथ पात्रों में राशन वितरण के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। 6 माह तक सरकारी क्रय केंद्रों से राशन न लेने वाले कार्डधारकों का राशन कार्ड निरस्त होगा। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीएम ने पारदर्शिता के साथ पात्रों में राशन वितरण के निर्देश दिए। 

डीएम ने अंत्योदय राशनकार्डों का सत्यापन कराकर लाभार्थियों के स्थान पर पात्र राशनकार्ड जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि ऐसे परिवार जो 6 माह से ऱाशन नहीं ले रहे हगैं, उनकी जांच कर अपात्रता की स्थिति में राशन कार्ड निरस्त किया जाए। 

उन्होंने पात्रों, विधवा, दिव्यांगजन को राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। ताकि वास्तविक पात्रों को योजना का लाभ मिल सके।