वाराणसी : मिर्जामुराद में हाईवे किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव में नेशनल हाईवे-19 के किनारे एक वाहन धुलाई केंद्र के पास शुक्रवार को एक 42 वर्षीय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव एक लकड़ी के तख्ते पर पड़ा हुआ था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे इलाकाई दरोगा कौशल किशोर और उनकी टीम ने शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले, जिसके कारण मौत का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
मृतक ने मर्जेंटा रंग की शर्ट, भूरा बरमूदा, और हाथ में रक्षा सूत्र (राखी) के साथ चूड़ीला पहना हुआ था। शव के पास जमीन पर एक सफेद रंग का सैंडल और पानी की बोतल भी मिली। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। शिनाख्त के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।