वाराणसी में मतदान का आंकड़ा बढ़ाने को प्रशासन ने कसी कमर, बैनर, पोस्टर के जरिये कर रहे जागरूक, तस्वीरों में देखिये जागरुकता अभियान
मतदान के मामले में हमेशा फिसड्डी रहे वाराणसी में इस बार मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बैनर, पोस्टर के जरिये लोगों को एक जून को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से गोदौलिया से दशाश्वमेध तक बैनर पोस्टर टांगकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
May 19, 2024, 13:11 IST
वाराणसी। मतदान के मामले में हमेशा फिसड्डी रहे वाराणसी में इस बार मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बैनर, पोस्टर के जरिये लोगों को एक जून को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से गोदौलिया से दशाश्वमेध तक बैनर पोस्टर टांगकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप के तहत रैलियां निकालकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें लोकतंत्र में मताधिकार का महत्व समझाने का प्रयास किया जा रहा। वहीं मोबाइल वैन भी घूम-घूमकर लोगों को जागरूक कर रही है।