वाराणसी :  अंतरगृही मार्ग पर लगेंगे टेंट, श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत  

काशी के अंतरगृही मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट की व्यवस्था कराई जाएगी। यहां श्रद्धालुओं के ठहरने और विश्राम करने की व्यवस्था होगी। पहले चरण के इंतजामों का बेहतर परिणाम आने पर इसे बृहद रूप दिया जाएगा। 
 

वाराणसी। काशी के अंतरगृही मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट की व्यवस्था कराई जाएगी। यहां श्रद्धालुओं के ठहरने और विश्राम करने की व्यवस्था होगी। पहले चरण के इंतजामों का बेहतर परिणाम आने पर इसे बृहद रूप दिया जाएगा। 

नगर निगम को 25 किलोमीटर अंतरगृही मार्ग पर सफाई आदि कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्मार्ट सिटी यहां श्रद्धालुओं के लिए टेंट लगवाएगा। पानी की जिम्मेदारी जलकल को सौंपी गई है। यही नहीं पीडब्ल्यूडी व वीडीए को भी इस यात्रा को दुरूस्त करने को कहा गया है। 

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनायारण द्विवेदी ने बताया कि त्रेतायुग में माता सीता ने अंतरगृही यात्रा की शुरूआत की थी। स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डा. डी. वासुदेवन ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएंगी।