वाराणसी : सीएचसी चौकाघाट में दूरबिन विधि से सर्जरी, मरीजों को सहूलियत 

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट में दूरबिन विधि से सर्जरी हो रही है। इससे मरीजों के लिए काफी सहूलियत बढ़ गई है। 
 

वाराणसी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट में दूरबिन विधि से सर्जरी हो रही है। इससे मरीजों के लिए काफी सहूलियत बढ़ गई है। 

चिकित्सकों की टीम ने पित्ताशय में पथरी की समस्या से परेशान महिला का बिना किसी खर्च के सर्जरी कर उसकी जान बचाई। अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चौकाघाट सीएचसी में डा. राजीव रंजन और सारनाथ में डा. आरवी सिंह को तैनात किया गया है। दोनों चिकित्सक मरीजों का दूरबिन विधि से ऑपरेशन कर रहे हैं।