वाराणसी : ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक लामबंद, बीएसए आफिस का किया घेराव, बोले, नियामवली के खिलाफ है यह आदेश
वाराणसी। आनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ पूरे प्रदेश में शिक्षक लामबंद हैं। वाराणसी में भी शिक्षकों ने इसका विरोध किया। सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों व कर्मचारियों ने इसको लेकर बीएसए का घेराव किया। आनलाइन अटेंडेंस को परिषद की नियामवली के विपरीत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक अपर जिलाधिकारी को सौंपा। बीएसए ने मामले को शासन तक पहुंचाने की बात कही।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री ने रविंद्रनाथ यादव ने कहा कि शिक्षक भी एक सामाजिक प्राणी है। शिक्षकों को सुबह और शाम दोनों वक्त आनलाइन अटेंडेंस लगानी है। परिषदीय विद्यालय दुर्गम स्थानों पर हैं। वहां पहुंचने में शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आनलाइन अटेंडेंस का पालन करना मुश्किल है। बेसिक शिक्षा परिषद की नियामवली के विपरीत शिक्षकों के लिए आनलाइन अटेंडेंस की प्रणाली लागू कर दी गई है। उन्होंने मांग किया कि सरकार पहले हमारी पुरानी मांगें पूरी करे।
विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों से जबर्दस्ती काम कराया जा रहा है। उनके ऊपर तमाम तरह के काम थोपे जा रहे हैं। शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण कार्य लिया जाए तो सभी शिक्षक समय से स्कूल जाएंगे और पाठ्यक्रम पूरा करेंगे। बीएसए ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।