वाराणसी : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने रैली निकालकर मतदान को किया प्रेरित
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक स्थित विभिन्न परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों की टीम ने सोमवार को रैली निकाली। इस दौरान लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्हें लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
प्राथमिक विद्यालय सीवों, खानपुर,गोईठहां, छितौना सहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों आदि ने मतदान करना है अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो, जन जन की यहीं पुकार वोट देना हमारा अधिकार, आदि नारे लगाते हुए गांवों में भ्रमण कर लोगों को 1 जून को वोट देने के लिए प्रेरित किया।
रैली में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दुर्गेश सिंह,सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. राजशेखर, पंचायत सचिव शैलेन्द्र सोनकर, प्रताप नारायण, प्रमोद पटेल, अनामिका सिंह, सरिता यादव, सत्येन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।