वाराणसी : नगर निगम में टीडीएस-टीसीएस प्रशिक्षण, आयकर अधिकारियों ने कर प्रावधानों की दी जानकारी

नगर निगम की ओर से आयकर कटौती से जुड़े प्रावधानों के सही और प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इनकम टैक्स कटौती (टीडीएस/टीसीएस) से संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं और व्यवहारिक पहलुओं को समझाने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
 

वाराणसी। नगर निगम की ओर से आयकर कटौती से जुड़े प्रावधानों के सही और प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इनकम टैक्स कटौती (टीडीएस/टीसीएस) से संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं और व्यवहारिक पहलुओं को समझाने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयकर अधिकारी कौशल कुमार श्रीवास्तव एवं अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने इनकम टैक्स कटौती से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान आयकर स्लैब और पूर्व में लागू स्लैब की तुलना करते हुए बताया कि मौजूदा कर व्यवस्था किन परिस्थितियों में करदाताओं के लिए अधिक लाभकारी है। अधिकारियों ने उदाहरणों के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि नई कर प्रणाली का चयन करते समय किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान ठेकेदारों पर लागू 2 प्रतिशत टीडीएस कटौती से जुड़े प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी गई। आयकर अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार ठेके से संबंधित भुगतानों पर टीडीएस की कटौती की जानी चाहिए, इसकी समय-सीमा क्या है और अनुपालन में लापरवाही होने पर क्या दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) से जुड़े नियमों, उसके दायरे और व्यवहारिक उदाहरणों को भी सरल भाषा में समझाया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कर संबंधी कई प्रश्न पूछे गए, जिनका आयकर अधिकारियों ने सहज और स्पष्ट उत्तर देकर समाधान किया। इससे प्रतिभागियों की शंकाएं दूर हुईं और उन्हें व्यावहारिक स्तर पर नियमों को समझने में सहायता मिली। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम वाराणसी के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मनीष कुमार शुक्ला ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम वित्तीय पारदर्शिता, अनुशासन और कर नियमों के समुचित अनुपालन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी का लाभ नगर निगम की कार्यप्रणाली में दिखाई देगा। इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट अचल श्रीवास्तव सहित नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।