वाराणसी : सोलर रूफटाप योजना का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें, डीएम व सीडीओ ने वीसी में दिए निर्देश
वाराणसी। काशी को सोलर सिटी बनाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 25 हजार सोलर रूफटाप अभियान के संबंध में संबंधित विभाग की अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अभियान के लिए रजिस्टेशन एवं आवेदन करवाने पर जोर दिया। अधिकारियों को लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।
डीआईओएस को आवंटित लक्ष्य 1000 हजार के सापेक्ष 55 की पूर्ति पर डीएम व सीडीओ ने नाराजगी जताई। एक सप्ताह मे 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवंटित लक्ष्य 1000 के सापेक्ष 570 की पूर्ति की गई है। अवशेष लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिला बाट माप अधिकारी को आवंटित लक्ष्य 500 के सापेक्ष 06 की पूर्ति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया। जिलापूर्ति अधिकारी को आवंटित लक्ष्य 500 के सापेक्ष 98 की पूर्ति पर नाराजगी जताई। एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया। नगर निगम को आवंटित लक्ष्य 16000 के सापेक्ष 352 दर्शायी गयी जो सबसे कम है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि 500 की पूर्ति कर ली गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर निगम कार्मिको की जोनवार एवं वार्डवार टीमे गठित कर सभी को रजिस्टेशन एवं आवेदन के लिए प्रतिदिन लगाकर एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवंटित लक्ष्य 1000 हजार के सापेक्ष 268 की पूर्ति पर निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को आवंटित लक्ष्य 1000 हजार के सापेक्ष 165 की पूर्ति पर निर्देशित किया कि जनपद के सभी नर्सिंग होम के मालिक के घरो पर, सभी आशा एवं अन्य सभी कार्मिकों के घरो पर जिनका जनपद वाराणसी में निजी घर है, उन पर सोलर रूफटाप के स्थापना के लिये एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य रजिस्टेशन एवं आवेदन की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त उद्योग को आवंटित लक्ष्य 500 के सापेक्ष 75 की पूर्ति पर जिलाधिकारी ने आक्रोश व्यक्त किया एवं एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।
एलडीएम को आवंटित लक्ष्य 500 के सापेक्ष 82 की पूर्ति पर एक सप्ताह मे शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। कहा कि निजी आवास ऋण के सभी लाभार्थीयो के रजिस्टेशन एवं आवेदन प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। ड्रग इंन्स्पेक्टर को आवंटित लक्ष्य 500 के सापेक्ष 73 की पूर्ति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एक सप्ताह मे शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पिंडरा, राजातालाब एवं सदर को निर्देशित किया कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, अन्य बैठक एवं अन्य दिवसो के दौरान अधिकतम रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कराना सुनिश्चित करें एवं सभी लेखपाल, अमीन एवं कानुनगो को लक्ष्य आवंटित कर 100 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। जिला आबकारी अधिकारी को को आवंटित लक्ष्य 500 के सापेक्ष 17 की पूर्ति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एक सप्ताह मे शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया। स्टेट जीएसटी कार्यालय के डिप्टी उपायुक्त ने अवगत कराया कि प्राप्त लक्ष्य 1000 के सापेक्ष 101 की पूर्ति कर लिया गया है। दो से तीन दिवस में विभाग से संबंधित सभी कार्मिको, सीए, एडवोकेट एवं कर दाताओं के साथ बैठक कर एक सप्ताह में लक्ष्य पूर्ति का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि यह योजना सभी के लाभ की योजना है। इसलिए स्टेट जीएसटी कार्यालय ने इस अभियान के लिए करदाताओं को बुलाकर योजना का लाभ समझाकर एक सप्ताह में अवशेष लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारी, हरहुआ एवं चोलापुर की पूर्ति सबसे कम होने जिलाधिकारी ने आक्रोश व्यक्त किया एवं तीन दिवस के अन्दर ग्राम पंचायतवार एवं न्याय पंचायतवार लक्ष्य आवंटित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।