वाराणसी : 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों में बंटी मिठाई
विजयादशमी पर्व की पूर्व संध्या पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ की ओर से जोनल वर्क शाप तिलमापुर में 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों के पायलटों और ईएमटी में मिष्ठान का वितरण किया गया। उन्हें कार्यों के प्रति हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
Oct 23, 2023, 19:42 IST
वाराणसी। विजयादशमी पर्व की पूर्व संध्या पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ की ओर से जोनल वर्क शाप तिलमापुर में 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों के पायलटों और ईएमटी में मिष्ठान का वितरण किया गया। उन्हें कार्यों के प्रति हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान आपरेशन हेड मिथिलेश त्रिपाठी, आरएम सुमित दूबे, पीएम विकास तिवारी,पायलट व ईएमटी मनोज कुमार, गणेश, सुजीत,राजेश,सुनील,अरविंद, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे।