वाराणसी : सूरजेवाला मामले में 18 मई को होगी सुनवाई 

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सूरजेवाला के खिलाफ केस की सुनवाई अब 18 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका सूचीबद्ध न होने की वजह से अदालत ने सुनवाई के लिए 18 मई का समय दिया है। 
 

वाराणसी। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सूरजेवाला के खिलाफ केस की सुनवाई अब 18 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका सूचीबद्ध न होने की वजह से अदालत ने सुनवाई के लिए 18 मई का समय दिया है। 

दरअसल सूरजेवाला पर 24 साला पुराना केस है। कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है। उनके खिलाफ वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है।