वाराणसी :  21 मई तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, होगी सहूलियत

लखनऊ से वाराणसी वाया अयोध्या, शाहगंज चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है। नवरात्र पर शुरू यह ट्रेन अब 21 मई तक चलेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
 

वाराणसी। लखनऊ से वाराणसी वाया अयोध्या, शाहगंज चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है। नवरात्र पर शुरू यह ट्रेन अब 21 मई तक चलेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के अनुसार इस फास्ट मेमू ट्रेन की औसत गति 62.18 किलोमीटर प्रति घंटा है। 04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल वाराणसी से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर पूर्वाह्न 11.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 

ट्रेन वापसी में लखनऊ से शाम 4.30 बजे चलकर रात 9.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन से परिचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी।