वाराणसी : पूर्वांचल डिस्काम के उपकेंद्र होंगे अपग्रेड, उपभोक्ताओं का होगा जीआईएस सर्वे
वाराणसी। पूर्वांचल डिस्काम के उपकेंद्र अपग्रेड होंगे। वहीं उपभोक्ताओं का जीआईएस सर्वे कराया जाएगा। इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से उपभोक्ताओं की शिकायतों की मानीटरिंग होंगी और उसका निस्तारण कराया जाएगा।
पूर्वांचल डिस्काम के एमडी शंभू कुमार ने भिखारीपुर स्थित कार्यालय में अधिकारियों संग मीटिंग की थी। नेशनल स्मार्ट ग्रिड सिस्टम के अधिकारियों ने पूर्वांचल डिस्काम के सभी 21 जिलों में तकनीकी के उपयोग से बिजली व्यवस्था सुधारने के तरीकों पर मंथन किया था। बिजली निगम नई तकनीकी अपनाएगा।
बनेगा कमांड कंट्रोल सेंटर
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं की मीनीटरिंग के लिए बिजली निगम की ओर से जिले में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। इसके जरिये शिकायतों की मानीटरिंग की जाएगी। वहीं उनके निस्तारण पर भी फोकस रहेगा। कोशिश होगी कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्ताऱण किया जाए, ताकि उनका भरोसा बना रहे।