वाराणसी : हज यात्रा की दूसरी किस्त आनलाइन जमा कराएं, 10 मार्च तक समय
हजयात्रा की दसरी किस्त जारी कर दी गई है। जायरीन को 1.70 लाख रुपये स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक में 10 मार्च तक जमा करने होंगे।
Feb 25, 2024, 11:51 IST
वाराणसी। हजयात्रा की दसरी किस्त जारी कर दी गई है। जायरीन को 1.70 लाख रुपये स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक में 10 मार्च तक जमा करने होंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के प्रदेश कोआर्डिनेटर अरमान अहमद ने बताया कि किस्त http://hajcom.mittee.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। रसीद स्पीड पोस्ट से हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई को भेजनी होगी। अधिक जानकारी के लिए 9415269626 पर संपर्क करें।