वाराणसी :  सबसे अधिक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराने वाला छात्र बनेंगे मतदाता प्रहरी, होंगे सम्मानित 

मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदान को लेकर मीटिंग की गई। इस दौरान सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाता बुलावा अभियान, अभिभावक मतदान शपथ कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में स्वीप को लेकर चर्चा की गई। 
 

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदान को लेकर मीटिंग की गई। इस दौरान सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाता बुलावा अभियान, अभिभावक मतदान शपथ कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में स्वीप को लेकर चर्चा की गई। 

इस दौरान आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छात्रों को शपथ पत्र उपलब्ध कराया गया। सीडीओ ने छात्रों को अपने अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाने की अपील की। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया। कहा कि जो छात्र सबसे अधिक शपथ पत्र हस्ताक्षर करवाएगा। उसे मतदाता प्रहरी के रूप में सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने 70% से कम वोटिंग वाले एस्पिरेशनल बूथो को चिह्नित कर प्रधान एवं गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय कर नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि का कार्यक्रम तैयार कर एवं मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु समस्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर को निर्देशित किया। अभिभावक मतदान शपथ कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मतदान शपथ प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए उनके माता-पिता अभिभावक एवं अन्य व्यक्तियों से भी हस्ताक्षर करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। 

जनपद के प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने हेतु जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया, अभी से मैपिंग कर व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मतदान के दिन अत्यधिक गर्मी को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। घाटों, पार्क, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग एवं सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।