वाराणसी :  स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, विद्यार्थियों ने अस्सी घाट पर की सफाई 

 

वाराणसी। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजन के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और सनबीम कॉलेज फार विमेन भगवानपुर के तत्वाधान में अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों व छात्रों ने घाट पर सफाई की। 

राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समन्वयक प्रोफेसर आरके गौत, डा.बालरूप यादव, सनबीम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकरी हेरम्ब कुमार मिश्र तथा स्वयं सेविकाएं साक्षी राय, दुर्गा सर्वानी, डाली सैनी, मानसी सचदेव, जानवी चिरानिया, सृष्टि चौरसिया, मोमिना आफरीन ने घाट पर सफाई की। 

इस दौरान प्लास्टिक के थैले और कूड़ा को उठाकर कूड़ेदान में डाला। इसके साथ ही बाढ़ के पानी में मक्खी मच्छर से बचाव करने वाली दावाओ का भी छिड़काव किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर गौतम ने छात्राओ के कार्यों की सराहना की। उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।