वाराणसी : चारपाई पर सोए छात्र को सांप ने डंसा, झाड़फूंक के चक्कर में चली गई जान  

मिर्जामुराद क्षेत्र के टोडरपुर गांव में जहरीले सांप ने छात्र को डंस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़फूंक कराने में उलझे रहे। इससे छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के टोडरपुर गांव में जहरीले सांप ने छात्र को डंस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़फूंक कराने में उलझे रहे। इससे छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

टोडरपुर गांव निवासी मनीष पटेल पुत्र जयप्रकाश (16 वर्ष) कच्चे मकान में चारपाई पर सोया था। उसी दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया। किशोर के चीखने-चिल्लाने पर घरवालों को घटना की जानकारी हुई। घरवाले उसका इलाज कराने की बजाय झाड़फूंक कराने क्षेत्र के छतेरी ले गए। 

मंगलवार की सुबह छात्र की हालत अचानक खराब होने पर परिजन उसे इलाज हेतु मिर्जापुर जिले के कछवां स्थित क्रिश्चियन हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।