वाराणसी : खड़े ट्रक से टकराई बाइक, छात्र की मौत
चौबेपुर थाना के रिंगरोड संदहा चौराहा के पास खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इससे बाइख सवार छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Feb 14, 2024, 20:43 IST
वाराणसी। चौबेपुर थाना के रिंगरोड संदहा चौराहा के पास खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इससे बाइख सवार छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
संदहा निवासी शिवम गुप्ता पुत्र कमला गुप्ता (17 वर्ष) बाइक से सारनाथ स्थित लान में अपनी बुआ के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर जा रहा था। संदहा चौराहा के पास बेतरतीब तरीके से खड़े ट्रक से बाइक टकरा गयी। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत गयी।
परिजन शव का दाह संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे। सूचना पाकर चिरईगांव चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गए। शिवम कक्षा 11 का छात्र था। पिता कमला फेरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। इकलौते पुत्र की मौत से मात-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।