वाराणसी : छात्र को लोहे की रॉड, हॉकी, पिस्टल के बट से मारकर किया घायल, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे, पुलिस को दी तहरीर
वाराणसी। यूपी कालेज गेट के पास एक छात्र को 10 से अधिक युवकों द्वारा लोहे की राड, हांकी और पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया। छात्र जब बेहोश हो गया तो हमलावर उसे छोड़कर भाग निकले। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित ने शिवपुर थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया है। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
लहरतारा के चांदपुर के अभिषेक मिश्र पुत्र अवधेश मिश्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एलएलबी की प्रवेश परीक्षा देने यूपी कालेज गया था। परीक्षा देकर अपने दोस्त प्रांजल परासर और आशुतोष तिवारी के साथ बाहर निकल रहा था। इतने में हमलावरो ने उसे घेर कर लिया। राड, हांकी से लैस हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी गाली देकर भगा दिया।
हमलावरों के जाने के बाद दोस्तों और वहां मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीड़ित ने शिवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने शिवपुर थाने में तहरीर देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।