वाराणसी : स्ट्रीट वेंडर्स ने नगर आयुक्त को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र, होगी वार्ता

राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अनुपस्थिति की सूचना पर वेंडर्स ने उनसे मिलने की मांग की। जनसुनवाई प्रभारी अधिकारी शिखा मौर्य ने अभिषेक निगम को नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता कराई। नगर आयुक्त ने 28 मई को दोपहर 12 बजे प्रतिनिधि मंडल के साथ विस्तृत चर्चा के लिए समय निर्धारित किया।
 

वाराणसी। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अनुपस्थिति की सूचना पर वेंडर्स ने उनसे मिलने की मांग की। जनसुनवाई प्रभारी अधिकारी शिखा मौर्य ने अभिषेक निगम को नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता कराई। नगर आयुक्त ने 28 मई को दोपहर 12 बजे प्रतिनिधि मंडल के साथ विस्तृत चर्चा के लिए समय निर्धारित किया।

इसके बाद अभिषेक निगम ने नगर आयुक्त को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र शिखा मौर्य को सौंपा। चौकाघाट-लहरतारा नाइट मार्केट में सुधार: कैंट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट में मांसाहारी रेस्टोरेंट्स द्वारा सड़कों पर अपशिष्ट फेंके जाने से काशी की धार्मिक छवि और स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं। संगठन ने मांग की कि इस दुर्व्यवस्था को तत्काल बंद कर नाइट मार्केट में बिजली, पानी और स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, केवल शाकाहारी वस्तुओं के क्रय-विक्रय के लिए स्थानीय पटरी व्यवसायियों को स्थान आवंटित किया जाए। संगठन ने श्रेया इंटरप्राइजेज द्वारा आवंटन में कथित धांधली का भी विरोध किया।

स्थानीय पटरी व्यवसायियों को नगर निगम द्वारा पहचान पत्र जारी किए जाएं और वेंडिंग शुल्क डिजिटल भुगतान के माध्यम से लिया जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा सुझाए गए 52 वेंडिंग जोनों की जांच के लिए एक समिति गठित की जाए, जिसमें जोनल अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, और संगठन का एक नामित सदस्य शामिल हो। अपरिहार्य स्थिति में ही वेंडिंग जोन को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाए और वेंडर्स को अन्य स्थानों पर व्यवस्थित किया जाए।

समिति के ठोस सुझाव आने तक पुलिस द्वारा पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न रोका जाए। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, महासचिव अभिषेक निगम, डॉ. गौरव प्रकाश, अनमोल निगम, अस्पताली सोनकर, नूर मोहम्मद, गणेश यादव, मनोज जायसवाल, प्रकाश सोनकर, इंदु सोनकर, पूजा रामलख्यानी, लक्खू सोनकर, मुन्ना शाह, विजय यादव, अनिल निगम सहित सैकड़ों पटरी व्यवसायी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।