वाराणसी : सिगरा स्टेडियम में अगस्त से शुरू हो जाएंगी खेल प्रतियोगिताएं, होंगे आउटडोर व इनडोर गेम्स
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में अगस्त से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यहां 22 तरह के इंडोर व आउटडोर गेम्स होगा। स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके संचालन को संस्था के चयन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जुलाई तक संस्था का चयन होने की उम्मीद है।
सिगरा स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। स्टेडियम में तीन फेज में काम कराया गया है। पहले फेज का उद्घाटन पीएम मोदी कर चुके हैं। इसके बाद दूसरे और तीसरे फेज में दो सौ बेड के दो छात्रावास, क्रिकेट अभ्यास पिच, लान टेनिस और एनसीओई सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। स्टेडियम में वॉकिंग ट्रैक का निर्माण भी जल्द पूरा हो जाएगा। यहां मल्टीलेवल-मल्टीस्पोर्ट्स इंडोर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है।
कॉम्प्लेक्स में एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल, एक वार्म-अप पूल और दो हजार दर्शकों की क्षमता की दर्शक दीर्घा बनाई गई है। साथ ही जिम, कैफे, लाउंज आदि का भी निर्माण कराया गया है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैंक्वेट हॉल, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी आदि की भी सुविधा है। कॉम्प्लेक्स का निर्माण स्टील स्ट्रक्चर के साथ डेक स्लैब सिस्टम, मॉड्यूलर इंसुलेटेड फ्रेम की अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है।