वाराणसी : संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी, फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
लोकसभा चुनाव में संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। मिर्जामुराद पुलिस ने पैरामिलिट्री के साथ संवेदशील बूथों का भ्रमण किया। इसके जरिये मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं भयमुक्त व निष्पक्ष होकर मतदान की अपील की।
May 29, 2024, 20:35 IST
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। मिर्जामुराद पुलिस ने पैरामिलिट्री के साथ संवेदशील बूथों का भ्रमण किया। इसके जरिये मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं भयमुक्त व निष्पक्ष होकर मतदान की अपील की।
पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने जनता से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग मांगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी की जा रहही है। अवांछनीय तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च से जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ता है। लोग बिना किसी भेदभाव अथवा दबाव के निष्पक्ष होकर मतदान करें।