वाराणसी में दूर होगी वायु प्रदूषण की समस्या, स्मार्ट सिटी-311 ऐप का हुआ प्रशिक्षण

वायु प्रदूषण की रोकथाम और नागरिक शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से विकास प्राधिकरण सभागार में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर अपर सचिव परमानंद यादव की अध्यक्षता में किया गया।
 

वाराणसी। वायु प्रदूषण की रोकथाम और नागरिक शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से विकास प्राधिकरण सभागार में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर अपर सचिव परमानंद यादव की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यशाला में स्मार्ट सिटी-311 ऐप  के माध्यम से शिकायत निवारण की प्रक्रिया पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। यह ऐप विशेष रूप से वायु प्रदूषण के कारणों की पहचान और समाधान हेतु एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली के रूप में कार्य कर रही है। ऐप के माध्यम से नागरिक निर्माण स्थलों पर हरित पर्दा, पानी का छिड़काव, निर्माण सामग्री को ढकने तथा मलबे के सुरक्षित निस्तारण जैसे विषयों पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

स्मार्ट सिटी-311 ऐप पर प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों को ऐप पर निस्तारण रिपोर्ट व फोटोग्राफ अपलोड करने का निर्देश दिया गया है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

प्रशिक्षण कार्यशाला में स्मार्ट सिटी ऐप की प्रशिक्षकों प्रागी मिश्र और पियूष द्वारा प्राधिकरण के जोनल अधिकारियों, अवर अभियंताओं और प्रवर्तन दल को ऐप के उपयोग की तकनीकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु विभागीय निर्माण स्थलों पर जरूरी उपाय जैसे हरा परदा लगाना, नियमित जल छिड़काव और मलबे का समुचित निस्तारण को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप (एपीएजी) की टीम शहर में वायु प्रदूषण के स्त्रोतों की पहचान कर संबंधित विभागों को जानकारी प्रदान करेगी, जिससे प्रभावी कार्रवाई संभव हो सके। बैठक में जोनल अधिकारी, भवन लिपिक, अवर अधिकारी तथा प्रवर्तन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।