वाराणसी : सेवापुरी व रोहनिया के प्रभारियों को बांटी SIR मतदाता सूची, पूर्व राज्यमंत्री बोले, लोकतंत्र की मजबूती को हर योग्य नागरिक का मतदाता बनना जरूरी
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के राजातालाब स्थित वीरभानपुर हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को समाजवादी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक व समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल राजभर ने की। इस अवसर पर सेवापुरी और रोहनिया विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी प्रभारियों के लिए SIR मतदाता सूची वितरण एवं अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने सेवापुरी एवं रोहनिया विधानसभा क्षेत्रों के समाजवादी पार्टी के बीएलए, सेक्टर प्रभारियों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को SIR मतदाता सूची वितरित की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक योग्य नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। जिन बूथों पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची या SIR सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने का कार्य किया जाए।
पूर्व राज्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर संपर्क कर छूटे हुए मतदाताओं की पहचान करें और उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल संगठन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।
उन्होंने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अभी से रणनीति बनाकर मैदान में उतरना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाना।
कार्यक्रम के समापन पर पूर्व राज्यमंत्री ने सेवापुरी एवं रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उपस्थित लोगों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई, जिसमें सभी ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सेवापुरी विधानसभा अध्यक्ष पखंडी राम बिन्द एवं रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. बहादुर यादव, पूर्व प्रमुख रामबालक पटेल, प्रदेश सचिव मनीष सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. उमाशंकर यादव, शिवकुमार सिंह, महिला सभा जिलाध्यक्ष शशि यादव, गोपाल यादव प्रधान, राम प्रकाश मास्टर, राम सिंह यादव, श्रीप्रकाश यादव, मुकेश पटेल, प्रगट नारायण सिंह, हीरालाल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।