वाराणसी : गंगासोता में धंसी पोकलेन मशीन, तटबंध निर्माण कार्य बाधित
वाराणसी। ग्राम पंचायत कुकुढ़ा के सामने गंगासोता के तट पर चल रहे तटबंध निर्माण कार्य में गुरुवार को एक बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई। निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन गीली मिट्टी में धंस गई। मशीन धंसने के कारण पूरा निर्माण कार्य ठप हो गया।
निर्माण स्थल पर मौजूद एजेंसी के कर्मचारियों ने मशीन को बाहर निकालने के कई प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। निर्माण एजेंसी के अवर अभियंता प्रदीप के अनुसार, तटबंध निर्माण लगभग 150 मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित है, जिसमें से करीब 40 मीटर कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से मशीन फंस गई। इसे बाहर निकालने के लिए दूसरी मशीन मंगवाई गई है।
स्थानीय ग्रामीण प्रोफेसर धर्मदत्त तिवारी और ग्राम प्रधान दशरथ ने घटना पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि गंगा नदी के जलस्तर और तट की मिट्टी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्य के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि सतर्कता न बरती गई, तो ऐसी घटनाएं भविष्य में और बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। फिलहाल निर्माण कार्य रुका हुआ है और मशीन को निकालने के प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी से सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।