वाराणसी : शिवार्चन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराएंगे, टीम करेगी जांच
काशी में आयोजित कोटि पार्थिव शिवार्चन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। इसको लेकर 26 नवंबर को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम काशी आएगी और पार्थिव शिवलिंग की संख्या की जांच करेगी।
Nov 25, 2023, 11:10 IST
वाराणसी। काशी में आयोजित कोटि पार्थिव शिवार्चन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। इसको लेकर 26 नवंबर को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम काशी आएगी और पार्थिव शिवलिंग की संख्या की जांच करेगी।
श्री विजयानंदनाथ गुरु सेवा समिति के जनरल सेक्रेटरी डा. जीके वेंकट ने बताया कि शिवार्चन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को कृष्ण कौंडिन्य शर्मा के आचार्यत्व में वैदिक विद्वानों ने पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया। ब्रह्मश्री साम्वेद शर्मा का शिवतत्व पर प्रवचन हुआ।
संस्था के संस्थापक टी रामचंद्र, साई वैदिक विद्वान चंद्रशेखऱ घनपाठी, वास्तु विशेषज्ञ पं. प्रकाश मिश्र, डा. संजय गर्ग, डा. रितु गर्ग और प्रदीप अग्रवाल को सम्मानित किया गया।