वाराणसी : सर्वर की हो रही मरम्मत, कल से जमा होगा नगर निगम का गृहकर
नगर निगम में गृहकर बुधवार से जमा होगा। गृहकर के सर्वर की मरम्मत का कार्य योजना से शुरू किया गया है, जो मंगलवार की शाम तक चलेगा।
May 21, 2024, 12:11 IST
वाराणसी। नगर निगम में गृहकर बुधवार से जमा होगा। गृहकर के सर्वर की मरम्मत का कार्य योजना से शुरू किया गया है, जो मंगलवार की शाम तक चलेगा।
मरम्मत काम के चलते आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से गृहकर जमा नहीं हो पाएगा। नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार से पहले की तरह गृहकर जमा होंगे।