वाराणसी : काली पूजा में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, एसीपी ने किया निरीक्षण
काली पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रहेगी। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदौलिया से लेकर जगमबाड़ी, मदनपुर और देवनाथपुर तक का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी।
Oct 16, 2024, 21:17 IST
वाराणसी। काली पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रहेगी। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदौलिया से लेकर जगमबाड़ी, मदनपुर और देवनाथपुर तक का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी।
एसीपी ने नवसंग गोल्ड क्लब तक के सभी संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने मातहतों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसीपी ने मातहतों को भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार रहने को कहा। इस दौरान क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।