वाराणसी :  खाली जा रहीं समर स्पेशल ट्रेनों की सीटें, नहीं मिल रहे यात्री

यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई जा रहीं समर स्पेशल ट्रेनें इस समय खाली जा रही हैं। ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। कई ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में सीटें खाली जा रही हैं। 
 

वाराणसी। यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई जा रहीं समर स्पेशल ट्रेनें इस समय खाली जा रही हैं। ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। कई ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में सीटें खाली जा रही हैं। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार छपरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन संख्या 08796 के स्लीपर क्लास में 280 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं सात मई को बनारस से आनंद बिहार जाने वाली 05047 के एसी-3 में 789 बर्थ, दो मई को बलिया से आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन 04055 के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 172 सीटें अभी खाली हैं। नौ मई को इसी ट्रेन के एसी-3 में 579 बर्थ उपलब्ध हैं।