वाराणसी :  हादसे में घायल स्कार्पियो चालक की मौत, डीसीएम चालक पर मुकदमा 

 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप हुए सड़क हादसे में घायल स्कार्पियो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्कार्पियो मालिक ने वाहन में पीछे से टक्कर मारने वाले डीसीएम चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप हुए सड़क हादसे में घायल स्कार्पियो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्कार्पियो मालिक ने वाहन में पीछे से टक्कर मारने वाले डीसीएम चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। 

गाजीपुर जिले के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के मोहला सदरी घाट निवासी निवासी संतोष कुमार यादव व जनार्दन यादव स्कॉर्पियो से मिर्जापुर से वापस घर जा रहे थे। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही कंटेनर (डीसीएम ट्रक) स्कार्पियो में पीछे से जोरदार टक्कर मारते डिवाइडर पर चढ़ गई। इसमें स्कार्पियो सवार समेत कंटेनर चालक व परिचालक चारों घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने स्कार्पियो सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं कंटेनर चालक व परिचालक को हल्की चोटें आई थीं। इसलिए दोनों मौके का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गए। स्कार्पियो चालक की मौत के बाद वाहन मालिक ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर डीसीएम चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।