वाराणसी :  विद्यालय में संस्कार महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने मोहा मन

मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया स्थित भवानी प्रसाद इंटर कालेज कीं 50वी वर्षगांठ पर संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय अछैबर सिंह पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सरस्वती वंदना से हुआ। इसमें वक्ताओं ने शिक्षा व संस्कार के महत्व पर चर्चा की। वहीं विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोह लिया। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया स्थित भवानी प्रसाद इंटर कालेज कीं 50वी वर्षगांठ पर संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय अछैबर सिंह पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सरस्वती वंदना से हुआ। इसमें वक्ताओं ने शिक्षा व संस्कार के महत्व पर चर्चा की। वहीं विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोह लिया। 
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छत्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रास्तुति से लोगों के बीच धमाल मचा दिया। छात्रों ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा, ढोल बाजे, ढोल बाजे आदि गानो पर नित्य प्रस्तुत कर लोगो का मन मोहा। वहीं जल ही जीवन, पर्यावरण सुरक्षा, जी-20 सम्मेलन में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका,कारगिल युद्ध की याद सम्बन्धी एकांकी नाटक की प्रास्तुति कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा के बिना अज्ञान का अंधेरा मिट नहीं सकता। यह शिक्षा से ही संभव है। शिक्षा व संस्कार के बिना परिवार, समाज व देश का उत्थान सम्भव नहीं है। उन्होंने छात्र व छात्राओ में नैतिक शिक्षा का समावेश आवश्यक बताया। शिक्षक व गुरुजनों से अपील किया कि इसके समावेश में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव सिंह ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम, मोमेंटो प्रदान किया। संचालन जूनियर हाईस्कूल के प्राधानाध्यापक संदीप सिंह ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक सुनील सिंह पटेल, प्रधानाचार्य गौरव सिंह, प्रोफेसर अलका सिंह, संदीप सिंह, मिठाई लाल, राजीव सिंह गौतम, राम नयन बालियां, ब्रिजेश कुमार, प्रमोद कुमारपटेल, राजकुमार पटेल सहित कई स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक व शिक्षक गण, अभिवावकगण तथा सैकड़ो छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।