वाराणसी : रिंग रोड गंगापुल के पास स्कूली बस और कार में टक्कर, चालक घायल, बच्चे सुरक्षित
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा रिंग रोड स्थित गंगापुल के पास कार और स्कूली बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक घायल हो गया, जबकि स्कूली बस में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए।
रिंग रोड बभनपुरा गंगापुल पर चढ़ते समय यह दुर्घटना हुई। मुगलसराय की ओर से आ रही स्कूली बस और वाराणसी से मुगलसराय की दिशा में जा रही अर्टिगा कार अचानक एक-दूसरे से टकरा गईं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दोनों वाहनों के चालक समय रहते एक-दूसरे को नहीं देख सके, जिससे टक्कर हो गई।
हादसे में प्रयागराज निवासी अर्टिगा कार चालक सोनू पटेल को सिर में चोट आई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार बच्चों में घबराहट जरूर हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी छात्र को चोट नहीं आई। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही चांदपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल कार चालक को उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की और क्षतिग्रस्त अर्टिगा कार को चौकी ले जाया गया। वहीं, स्कूली बस को सड़क से किनारे कराकर यातायात सुचारू कराया गया।