वाराणसी : गृहकर वसूली में फिसड्डी जोनल अधिकारी समेत सात का वेतन रोका, राजस्व निरीक्षकों को चेतावनी
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गृहकर वसूली की समीक्षा की। इस दौरान सुस्ती पर जोनल अधिकारी आदमपुर मनोज कुमार सिंह, कर निरीक्षक सुप्रीया राव और पांच राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोक दिया। वहीं तीन राजस्व निरीक्षकों को चेतावनी दी।
Feb 3, 2024, 12:29 IST
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गृहकर वसूली की समीक्षा की। इस दौरान सुस्ती पर जोनल अधिकारी आदमपुर मनोज कुमार सिंह, कर निरीक्षक सुप्रीया राव और पांच राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोक दिया। वहीं तीन राजस्व निरीक्षकों को चेतावनी दी।
गृहकर की वसूली को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त है। गृहकर जमा न करने वालों के दुकान व प्रतिष्ठान सील किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने गृहकर वसूली की जोनवार समीक्षा की। इस दौरान जोनल अधिकारी आदमपुर, कर निरीक्षक व पांच राजस्व निरीक्षकों की सुस्ती सामने आई। इस पर सभी का वेतन रोक दिया।
नगर आयुक्त ने तीन कर निरीक्षकों को चेतावनी दी। उन्हें सुधार के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया। चेताया कि यदि तय समयसीमा के बाद सुधार नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।