वाराणसी : ईद मिलन समारोह का आयोजन, आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने विपक्ष पर साधा निशाना 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश की ओर से पाण्डेयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. इंद्रेश कुमार ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। 
 

वाराणसी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश की ओर से पाण्डेयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. इंद्रेश कुमार ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। 


कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़ें विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया। वहीं मुस्लिम महिलाओं की भी विशिष्ट उपस्थिति रही। इस दौरान डॉ इंद्रेश कुमार ने कहा कि - 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर चाहे 2019 हो या 2024 का वर्तमान लोकसभा चुनाव विपक्षी दलें मुस्लिम समाज को अपना जागीर समझकर वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ भड़काने का काम करते रहे। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास की संकल्पना के साथ मोदी सरकार मुस्लिम समाज तक बिना किसी भेद भाव के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है एवं धार्मिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर इनके तरक्की के मार्ग प्रशस्त कर रही है।

उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की सियासत करने वाले विपक्षी दलों ने सीएए को लेकर न सिर्फ मुस्लिम समाज डराने व भड़काने का दुस्साहस किया, बल्कि झूठी व गलत बातों के जरिए भ्रम फैलाकर देश की अमन व मोहब्बत भरे माहौल को भी बिगाड़ने का काम किया। अमन व तरक्की पसंद मुस्लिम समाज के लोगों की समझदारी के कारण विपक्ष अपने नापाक इरादे पूरी नहीं कर सका। यह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मेहनत व नेक इरादे से किए गए जागरूकता भरे कार्यों का ही परिणाम है कि मुस्लिम समाज अब सिर्फ अपनी तरक्की व सम्मान की तरफ निगाह दौड़ा रहा है व एक बार फिर से केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने को आतुर हैं।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्वामी मुरारी दास रहे। संचालन क्षेत्रीय संयोजक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया। कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्र सहसंयोजक ताज मोहम्मद एडवोकेट, क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ओमप्रकाश पांडेय, आबिद जमाल,मौलाना कादिर, सूरज चौधरी, बाबा वसीम कादिर, शबाना खान, इरफान अहमद,बदरुद्दीन,कैंसर रज़ा आदि मौजूद रहे।