वाराणसी : पलक झपकते ही झोले से गायब कर दिए ढाई लाख रुपये, पैसे लेकर भाग रही महिलाओं को लोगों ने पकड़ा

रामनगर के मछरहट्टा निवासी प्रमोद पाण्डेय उच्चकागिरी के शिकार होते होते बचे। वे एक झोले में में तीन लाख रुपये लेकर डाकघर में जमा करने पहुंचे थे। उसी दौरान महिला झोले में रखे ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गई। प्रमोद की तत्परता की वजह से लोगों ने महिला को पकड़ा। 
 

वाराणसी। रामनगर के मछरहट्टा निवासी प्रमोद पाण्डेय उच्चकागिरी के शिकार होते होते बचे। वे एक झोले में में तीन लाख रुपये लेकर डाकघर में जमा करने पहुंचे थे। उसी दौरान महिला झोले में रखे ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गई। प्रमोद की तत्परता की वजह से लोगों ने महिला को पकड़ा। 

प्रमोद एक झोले में ढाई लाख की एक गड्डी और पचास हजार की एक गड्डी लेकर डाकघर में पहुंचे थे। वे जब जमा पर्ची भर रहे थे तभी डाकखाने में मौजूद एक महिला ने बाबू से जमा पर्ची मांगा। इधर प्रमोद पर्ची भर रहे थे, उधर महिला ने ब्लेड मारकर ब्लेड मारकर ढाई लाख वाली गड्डी निकाल लिया और भाग निकली। प्रमोद ने पर्ची भर कर  झोले से रुपया निकाले तो ढाई लाख वाली गड्डी गायब मिली। प्रमोद डाकखाने से बाहर निकले तो देखा कि डाकखाने में मौजूद महिला किला के सामने आटो में बैठ रही है। उन्होंने लपक कर महिला को पकड़ कर बाहर निकाल लिया और शोर मचाने लगे। 

आसपास के दुकानदारों समेत अन्य लोग भी आटो की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने आटो में बैठी तीन महिलाओं को पकड़ लिया। पहले तो महिलाओं ने इंकार किया, लेकिन जब लोगों ने कड़ाई दिखाई तो एक महिला ने रुपयों की गड्डी वापस कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई। वहीं प्रमोद ने रुपये मिलते ही तत्काल डाकखाने में जमा कर दिया। मूल रूप से गाजीपुर के सोनुआ गांव निवासी प्रमोद पाण्डेय पिछले 25 सालों से मकान बनाकर रामनगर में रह रहे हैं। उन्होंने लगभग एक पखवाड़े पहले बैंक से किसी काम के लिए पैसे निकाले थे। काम न हो पाने पर वह वही पैसा जमा करने पहुंचे थे।