वाराणसी : दो ट्रेनों का रूट बदला, अब इस रूट से जाएंगी गाड़ियां

बनारस मंडल के इंदारा-रतनपुर-रसड़ा के बीच दोहरीकरण कार्य कराया जा रहा है। प्री-नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग काम शुरू होने से दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उक्त ट्रेनें अब बदले रूट से गंतव्य को जाएंगी। 
 

वाराणसी। बनारस मंडल के इंदारा-रतनपुर-रसड़ा के बीच दोहरीकरण कार्य कराया जा रहा है। प्री-नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग काम शुरू होने से दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उक्त ट्रेनें अब बदले रूट से गंतव्य को जाएंगी। 

पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार, वाराणसी सिटी से आगामी तीन मार्च को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-मऊ-इंदारा-फेकना-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन का ठहराव सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर एवं फेकना स्टेशनों पर नहीं होगा। 

वाराणसी सिटी से तीन मार्च को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। पीआरओ ने बताया कि दोहरी के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व निरस्तीकरण किया गया है।