वाराणसी : सावन में रहेगा रूट डायवर्जन, कैथी रूट पर चलेंगी ई-बसें
वाराणसी। सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। खासतौर से श्री काशी विश्वनाथ धाम, गोदौलिया की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। ऐसे में श्री काशी विश्वनाथ धाम जाने वाली ई-बसें भी नहीं जा पाएंगी। इसको देखते हुए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड इन बसों को कैथी रूट पर चलाने की योजना बना रहा है, ताकि भक्त मार्कंडेय महादेव का दर्शन कर सकें।
कैंट स्टेशन से हर 20 से 30 मिनट पर ई-बसें मार्कंडेय महादेव के लिए चलाई जाएंगी। सावन में गोदौलिया, गिरजाघर चौराहा नो ह्वीकल जोन घोषित कर दिया जाएगा। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अधिकारों के अनुसार इन बसों को कैथी मार्कंडेय महादेव धाम व स्वर्वेद मंदिर तक चलाया जाएगा।
इससे सावन में श्रद्धालुओं को मार्कंडेय महादेव धाम तक जाने में सहूलियत होगी। वहीं आय भी बढ़ेगी। अधिकारियों के अनुसार सावन माह के मद्देनजर ई-बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।