वाराणसी : बिजली जाने पर नहीं होगी बत्ती गुल, रोशनी से जममगाएंगी सड़कें  

रात के वक्त बिजली जाने के बाद भी सड़कों पर अंधेरा नहीं होगा। मुख्य मार्गों पर सोलर ऊर्जा से संचालित लाइटें लगाई जा रही हैं, जो सौर उर्जा से रात के वक्त जलती रहेंगी। ऐसे में लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। 
 

वाराणसी। रात के वक्त बिजली जाने के बाद भी सड़कों पर अंधेरा नहीं होगा। मुख्य मार्गों पर सोलर ऊर्जा से संचालित लाइटें लगाई जा रही हैं, जो सौर उर्जा से रात के वक्त जलती रहेंगी। ऐसे में लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। 

दरअसल, शाम अथवा रात के वक्त बिजली जाते ही स्ट्रीट लाइटे भी बंद हो जाती हैं और अंधेरा छा जाता है। ऐसे में लोगों को दिक्कत होती है। लोग गाड़ियों की लाइटों की रोशनी के सहारे आवागमन करने को विवश हो जाते हैं। अंधेरे में हादसों और अप्रिय घटनाओं की भी आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर सोलर लाइटें लगवाने का निर्णय लिया है। 

पहले चरण में वरूणा नदी से नदेसर, जेल रोड, कचहरी से अंबेडकर पार्क तक और सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इन लाइटों के बीच में बिजली से जलने वाली लाइटें भी लगाई गई हैं। ये लाइटें अंधेरा होते ही जल जाएंगी और सुबह सूर्य की रोशनी फैलते ही अपने आप बंद हो जाएंगी।