वाराणसी: चावल व्यापारी से 17.62 लाख की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ केस दर्ज

 

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के चंद्रिका नगर कॉलोनी में चावल व्यवसायी गणेश जायसवाल के साथ 17.62 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सिगरा पुलिस ने उनके सहयोगी प्रदीप जायसवाल और अन्य चार व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

गणेश जायसवाल ने बताया कि उनके कर्मचारी प्रदीप जायसवाल ने रामनगर के एजेंट संतोष अग्रवाल के माध्यम से बिहार की एक पार्टी से चावल और खुद्दी का ऑर्डर लिया था। 5 अप्रैल को 9.52 लाख रुपये की पहली खेप बिहार के भागलपुर भेजी गई, जबकि 7 अप्रैल को 8.10 लाख रुपये का दूसरा माल भेजा गया। 

आरोप है कि प्रदीप ने खरीदार से मिले 17.62 लाख रुपये को अपने बैंक खाते में जमा कर लिया। जब गणेश जायसवाल को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने विरोध जताया, लेकिन प्रदीप और उसके परिवार वालों ने पैसे लौटाने के बजाय धमकियां दीं। परेशान होकर गणेश जायसवाल ने पुलिस की मदद ली, और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।