वाराणसी :  दुष्कर्म का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल 

आदमपुर पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग संग दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया गया। 
 

वाराणसी। आदमपुर पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग संग दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया गया। 

 

पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित आरोपित जलालीपुरा क्रासिंग के पास मौजूद है। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कोनिया निवासी आरोपित बबलू को गिरफ्तार कर लिया। 

 

पुलिस टीम में एसओ वीरेन्द्र कुमार सोनकर, आरक्षी संतोष कुमार वर्मा और विक्रम सिंह शामिल रहे।