वाराणसी :  नहीं रहे रामनगर की रामलीला के व्यास रघुनाथ दत्त, स्वरूपों के संवाद और साज-सज्जा की संभालते थे जिम्मेदारी 

रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला के व्यास रघुनाथ दत्त का देहावसान हो गया। 90 साल से अधिक आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। रघुनाथ दत्त रामलीला में पंच स्वरूपों के संवाद और साज-सज्जा का कार्य देखते थे। सात पीढ़ियों से उनका परिवार लीला के काम में जुटा हुआ था। 
 

वाराणसी। रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला के व्यास रघुनाथ दत्त का देहावसान हो गया। 90 साल से अधिक आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। रघुनाथ दत्त रामलीला में पंच स्वरूपों के संवाद और साज-सज्जा का कार्य देखते थे। सात पीढ़ियों से उनका परिवार लीला के काम में जुटा हुआ था। 

काशी नरेश इनके पूर्वजों को रामनगर रामलीला करवाने के लिए गुजरात से काशी रामनगर ले आए। व्यास जी 90 साल की आयु से अधिक होने के बाद भी रामलीला में स्वरूपों का सवांद और उनकी साज सज्जा कार्य स्वयं देखते थे। लोगों ने कहा कि यह राम जी के ही कृपा प्रसाद से संभव हो रहा था। 

 

लोगों ने कहा कि व्यास जी द्वारा लीला के प्रति किया गया योगदान सभी रामलीला प्रेमी कभी विस्मृत नहीं कर सकते। उनका अब लीला में न होना लीला को प्रभावित अवश्य करेगा। लोगों ने गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।