वाराणसी :  जानलेवा हमले के विरोध में निजी स्कूल के शिक्षकों ने मनाया ब्लैक डे, बोले शिक्षकों की सुरक्षा को सरकार लाए सेफ्टी एक्ट 

चोलापुर के भटपुरवा खुर्द में छात्राओं संग छेड़खानी का विरोध करने पर आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक लालबहादुर प्रजापति पर शोहदों की ओर से जानलेवा हमले के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले में निजी स्कूलों के शिक्षकों ने ब्लैक डे मनाया। इस दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। निजी शिक्षकों की सुरक्षा को सरकार से सेफ्टी एक्ट लाने और घटना के जिम्मेदार शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 
 

वाराणसी। चोलापुर के भटपुरवा खुर्द में छात्राओं संग छेड़खानी का विरोध करने पर आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक लालबहादुर प्रजापति पर शोहदों की ओर से जानलेवा हमले के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले में निजी स्कूलों के शिक्षकों ने ब्लैक डे मनाया। इस दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। निजी शिक्षकों की सुरक्षा को सरकार से सेफ्टी एक्ट लाने और घटना के जिम्मेदार शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि चोलापुर इंस्पेक्टर आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। हमलावरों पर गिरफ्तारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज न होने तक आर-पार की लड़ाई की चेतावनी भी दी गई। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र शर्मा ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में सबसे खराब और जघन्य परिदृश्य शिक्षक समाज पर होने वाला हमला है, क्योंकि वहीं समाज की शिक्षा और मूल्यों का संरक्षक होता है। नरेन्द्र शर्मा ने इस घटना को अशोभनीय बताते हुए शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।

प्रदेश महासचिव का कहना है कि शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी एक्ट बनाकर उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए, क्योंकि डरा हुआ शिक्षक बच्चों को अच्छे से शिक्षित नहीं कर सकता है। स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाकर ही शिक्षकों को सुरक्षा का अहसास कराया जा सकता है।