वाराणसी : सड़क चौड़ीकरण में निजी जमीन का भी मिलेगा मुआवजा, 2700 लोगों को राहत
वाराणसी। शहर में पांच सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके दायरे में आने वाली निजी जमीनों का भी मुआवजा दिया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को शासन से हरी झंडी मिल गई। इसके बाद 2700 भू-स्वामियों को मुआवजा देने का रास्ता साफ हो गया है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले निजी भवनों का ही मुआवजा दिया जा रहा था। जमीन के मुआवजे के लिए शासन से मंजूरी का इंतजार था। शासन स्तर से इसे हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही स्वीकृति आदेश भी प्राप्त हो सकता है। इसके बाद भू-स्वामियों को मुआवजा का वितरण किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने निजी जमीन के मुआवजा के लिए शासन स्तर से मंजूरी न मिलने की बात कही। इस पर उन्होंन शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया था।
लोक निर्माण के मुख्य अभियंता के अनुसार मुआवजा को लेकर शासन स्तर से हरी झंडी मिल गई है। भू-स्वामी अपनी जमीन की रजिस्ट्री कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं।