वाराणसी : प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक सीखेंगे प्राथमिक चिकित्सा, बच्चों का करेंगे उपचार
वाराणसी। प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही गुरुजी उनका प्राथमिक उपचार भी करेंगे। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं स्कूलों में फर्स्ट एड बाक्स भी रखा जाएगा, ताकि बच्चों को हल्की चोट लगने पर उपचार किया जा सके।
बेसिक शिक्षा स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को खेलते वक्त अक्सर चोट लग जाती है। वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते भी सर्दी-खांसी से परेशान रहते हैं। इससे शिक्षा प्रभावित होती है। वहीं दूसरों बच्चों में भी बीमारी के फैलने का खतरा रहता है।
प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग देने की योजना बनाई गई है। बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि शिक्षकों को चिकित्सा विभाग के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूलों को फर्स्ट एड बाक्स भी दिया जाएगा। इसमें जरूरी दवाइयां मौजूद रहेंगी।