वाराणसी : NDA-CDS की करें तैयारी, 7 जून से शुरू होने जा रहा नया बैच
आईएएस एकेडमी की ओर से एनडीए व सीडीएस की तैयारी के लिए 7 जून को 11 बजे से नए बैच की शुरूआत की जा रही है। ब्रिगेडियर विजय सागर धीमान इसके लिए अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं विषय विशेषज्ञों की टीम भी अपने-अपने विषयों में दक्ष बनाएगी।
Jun 1, 2024, 11:40 IST
वाराणसी। आईएएस एकेडमी की ओर से एनडीए व सीडीएस की तैयारी के लिए 7 जून को 11 बजे से नए बैच की शुरूआत की जा रही है। ब्रिगेडियर विजय सागर धीमान इसके लिए अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं विषय विशेषज्ञों की टीम भी अपने-अपने विषयों में दक्ष बनाएगी।
यूपीएससी सीएसई 2025/26 बैच के लिए प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की संपूर्ण तैयारी फ्री में करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी आईएएस एकेडमी की ओर से दी जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों को एक विशेष परीक्षा देनी होगी। 7 जून की शाम 5.30 बजे परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा में बेहतर रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को फ्री व 65 फीसद स्कालरशिप के साथ यूपीएससी प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी का मौका मिलेगा। इसके लिए रजिस्टर करने के लिए 8188010990/9810754631 पर काल अथवा वाट्सएप कर सकते हैं।