वाराणसी : कोहरा कर रहा बत्ती गुल, फाल्ट बढ़ने से बिजली आपूर्ति बाधित 

कोहरा शहर की बत्ती गुल कर रहा है। कोहरे की वजह से लोकल फाल्ट इनदिनों बढ़ गए हैं। इससे बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। इसके चलते बुधवार को भी कई स्थानों पर आपूर्ति बाधित रही। वहीं बिजली ट्रिपिंग का सिलसिला भी जारी रहा। इससे लोगों को परेशानी हुई। 
 

वाराणसी। कोहरा शहर की बत्ती गुल कर रहा है। कोहरे की वजह से लोकल फाल्ट इनदिनों बढ़ गए हैं। इससे बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। इसके चलते बुधवार को भी कई स्थानों पर आपूर्ति बाधित रही। वहीं बिजली ट्रिपिंग का सिलसिला भी जारी रहा। इससे लोगों को परेशानी हुई। 

दरअसल ओस की बूंदे पड़ने से तार और केबल में फाल्ट हो रहे हैं। वहीं प्रदूषण बढ़ने के चलते गंदगी जमने से इंसुलेटर भी खराब हो रहे हैं। रात के वक्त घने कोहरे में वाहन भी बिजली के पोल से टकरा जा रहे। इसके चलते भी आपूर्ति घंटों ठप हो जा रही। 

पूर्वांचल डिस्काम के बाद बुधवार को धानापुर व धरना खजूर गांव में इंसुलेटर का डिस्क पंक्चर होने के कारण तीन से चार घंटे तक आपूर्ति बाधित रही।