वाराणसी :  शंकुलधारा व भेलूपुर फीडर से होगी बिजली कटौती, पहले ही कर लें जरूरी काम 

रोपवे निर्माण कार्य के चलते शंकुलधारा व भेलूपुर फीडर से शुक्रवार को दो-दो घंटे बिजली कटौती की जाएगी। ऐसे में बिजली से संबंधित जरूरी काम पहले ही निबटा लें। दोपहर दो बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। 
 

वाराणसी। रोपवे निर्माण कार्य के चलते शंकुलधारा व भेलूपुर फीडर से शुक्रवार को दो-दो घंटे बिजली कटौती की जाएगी। ऐसे में बिजली से संबंधित जरूरी काम पहले ही निबटा लें। दोपहर दो बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। 

 

दोनों फीडरों से दोपहर 12 से 2 बजे तक कटौती होगी। इससे महमूरगंज, रघुनाथ नगर, जगन्नाथपुरी, सिगरा, काशीराज, छोटी गैबी, रथयात्रा व आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे। रोपवे निर्माण कार्य के चलते बिजली कटौती की जा रही है। दोपहर दो बजे के बाद दोनों फीडरों से आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।