वाराणसी : डाकघर में अब भी जमा कर सकते हैं 2000 के नोट, इन डाकघरों में सुविधा
काशीवासी अब भी डाकघरों में 2000 के नोट जमा करा सकते हैं। विश्वेश्वरगंज व कैंट डाकघर में सुविधा दी जा रही है। हालांकि एक बार में एक व्यक्ति अधिकतम 10 नोट ही जमा करा सकता है।
May 12, 2024, 12:42 IST
वाराणसी। काशीवासी अब भी डाकघरों में 2000 के नोट जमा करा सकते हैं। विश्वेश्वरगंज व कैंट डाकघर में सुविधा दी जा रही है। हालांकि एक बार में एक व्यक्ति अधिकतम 10 नोट ही जमा करा सकता है।
विश्वेश्वरगंज शाखा में प्रतिदिन करीब छह लोग नोट जमा कर रहे हैं। नोट जमा करने के लिए पोस्टआफिस में एक प्रोफार्मा भरकर जमा करना होगा। इसमें नाम, पैन नंबर और आधार कार्ड की डिटेल भरनी होगी। इसके बाद पोस्टआफिस आरबीआई से वेरिफिकेशन करेगा।
दरअसल, आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 2000 की जारी की गई सारी नोट वापस नहीं पहुंची है। पोस्टआफिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल विश्वेश्वरगंज व कैंट पोस्टआफिस में यह सुविधा दी जा रही है। अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं आई है कि कब तक नोट जमा होंगे।