वाराणसी : मुर्गी पालन करेंगी गरीब महिलाएं, चूजे और दाने का हुआ वितरण 

बैकयार्ड योजना के तहत सोमवार को चिरईगांव क्षेत्र की अनुसूचित जाति की 25 महिलाओं में 50-50 चूजे (मुर्गी के बच्चे) एवं 25 -25 किलो दाने का निःशुल्क वितरण किया गया। महिलाएं मुर्गी पालन कर आत्मनिर्भर बनेंगी। 
 

वाराणसी। बैकयार्ड योजना के तहत सोमवार को चिरईगांव क्षेत्र की अनुसूचित जाति की 25 महिलाओं में 50-50 चूजे (मुर्गी के बच्चे) एवं 25 -25 किलो दाने का निःशुल्क वितरण किया गया। महिलाएं मुर्गी पालन कर आत्मनिर्भर बनेंगी। 

पशु चिकित्साधिकारी डा. आरए चौधरी ने बताया कि शासन की ओर से समाज के वंचित तबके की महिलाओं को उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया था। पशु चिकित्सालय चिरईगांव पर बीकापुर की गीता, सुदामा, उर्मिला, राधिका, पुष्पा, शांति, तेतरा, प्रभावती,कलावती,सुनीता सहित 25 अनुसूचित जाति की महिलाओं में चूजे व दाने का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रत्येक को 50--50 चूजे एवं 25--25 किलो दाना दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान बीकापुर परमानंद गिरी,  फार्मासिस्ट उमेश पाण्डेय, प्रताप नारायण,उधम सिंह, रवि आदि उपस्थित थे।