वाराणसी : अपराध से अर्जित संपत्ति पर पुलिस का वार, जब्त की गैंगस्टर की बाइक और कार 

लोहता पुलिस ने शनिवार को लंका थाना क्षेत्र के धर्मवीर नगर कॉलोनी, सुसुवाही में गैंगस्टर राजेंद्र सिंह उर्फ राजन के घर पर छापा मारकर एक हुंडई आई-20 कार (UP 65 DH 9600), जिसकी अनुमानित कीमत 4.95 लाख रुपये है, और तीन बाइकें जब्त कर ली। जब्त वाहनों में एक होंडा सीटी 110 (UP 65 DV 2818) की कीमत 42 हजार रुपये और जावा 40 (UP 65 DS 7333) की कीमत 1.50 लाख रुपये है।
 

वाराणसी। लोहता पुलिस ने शनिवार को लंका थाना क्षेत्र के धर्मवीर नगर कॉलोनी, सुसुवाही में गैंगस्टर राजेंद्र सिंह उर्फ राजन के घर पर छापा मारकर एक हुंडई आई-20 कार (UP 65 DH 9600), जिसकी अनुमानित कीमत 4.95 लाख रुपये है, और तीन बाइकें जब्त कर ली। जब्त वाहनों में एक होंडा सीटी 110 (UP 65 DV 2818) की कीमत 42 हजार रुपये और जावा 40 (UP 65 DS 7333) की कीमत 1.50 लाख रुपये है।

लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, यह कार्रवाई मु.अ.स. 522/2021 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। जब्ती की कार्रवाई में लोहता थाने के उपनिरीक्षक नत्थू प्रसाद, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, अजीत कुमार और मोहन शामिल रहे।